पेट की चर्बी (Belly Fat) कम करने के 7 शानदार उपाय | belly fat kaise kam kare

मोटापा अक्सर पुरुष एवं महिलाओं की सुंदरता को बिगाड़ देता है क्योंकि मोटापे के कारण शरीर पर अधिक मात्रा में चर्बी एकत्रित होने लगती है जोकि हमारी खूबसूरत सुंदरता को बिगाड़ने का काम करती है इसलिए दोस्तों हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताने वाले हैं belly fat kaise kam kare जिसकी मदद से आप पेट पर मौजूद चर्बी को खत्म कर सकते हैं और एक बेहतर एवं सफल जीवन जी सकते हैं।

belly fat kaise kam kare

मोटापे जैसी समस्या अधिकतर बढ़ती उम्र के लोगों में देखी जाती है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर की क्रियाओं की काम करने की क्षमता कम होने लगती है इसलिए मोटापे जैसी समस्या सामान्य हो जाती है परंतु आज के समय की व्यस्त जीवनशैली में प्रत्येक उम्र के व्यक्ति को मोटापे जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है मोटापे का मुख्य कारण है।

 

पेट पर चर्बी का एकत्रित हो जाना और चर्बी सही लाइफस्टाइल और अच्छी नींद ना लेने के कारण एवं बाहर के भोजन खाने के कारण बढ़ती है जिसके परिणामस्वरूप मेटाबोलिज्म कमजोर होने लगता है जो की चर्बी को बर्न करने में असक्षम होने लगता है। इसलिए चर्बी उत्पन्न होने के कारण मोटापे जैसी बड़ी समस्या देखने को मिलती है परंतु दोस्तों हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताएंगे belly fat kaise kam kare जिसकी सहायता से आप वजन कम करने में एक महत्वपूर्ण योगदान ले सकते हैं और अपने जीवन को मोटापा मुक्त जीवन बनाकर उसको आनंद लेकर जी सकते हैं।

 

क्या मोटापा कोई बीमारी है

belly fat kaise kam kare

मोटापा कोई बीमारी नहीं है मोटापे जैसी एक बड़ी समस्या शरीर पर सही से ध्यान न देने के कारण होती है उदाहरण के रूप में गलत लाइफस्टाइल भोजन का अधिक सेवन एवं भोजन न करना इत्यादि जैसी अनेक समस्याएं ही मोटापे को बुलाने का आमंत्रण मानी जाती है इसलिए यदि किसी को Weight Lose करना है एवं मोटापे से मुक्त होना है तो निम्नलिखित सुझावों की सहायता से वह वजन कम कर सकता है।

 

क्यों बढ़ने लगता है मोटापा (Belly Fat)

belly fat kaise kam kare

मोटापा अक्सर गलत तरीके से जीवन यापन से होते है यदि कोई व्यक्ति बाहर का भाजन ज्यादा खाता है एवं पर्याप्त नींद नहीं लेता है और ज्यादा चिंतित रहता है तो इस कारण शरीर में मौजूद मेटाबॉलिज्म कमजोर होने लगता है और मेटाबॉलिज्म के कमजोर होने के कारण मेटाबॉलिज्म शरीर में मौजूद चर्बी को बर्न करने की क्षमता को खो देता है जिसके परिणाम स्वरुप मोटापा एवं चर्बी जैसी बड़ी समस्या देखने को मिलती है जो कि हमारे साधारण से जीवन को कठिन बनाने में एक अहम भूमिका निभाने लगती है।

 

कैसे कम करें मोटापा ? (belly fat kaise kam kare)

belly fat kaise kam kare
वजन कम करने के लिए निम्नलिखित कुछ उपाय दिए गए हैं इन उपायों को यदि कोई व्यक्ति नियम अनुसार अपने जीवन में एक अहम भूमिका देता है तो इससे उस व्यक्ति को सहायता मिलेगी Weight Lose करने में एवं एक बेहतर जीवन जीने की प्रक्रिया को शुरू करने में।
 

पूरी नींद जरूर ले (Sleep For Lose Belly fat)

belly fat kaise kam kare
अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम वजन कम करना चाहते हैं तो हम अपने वजन को लेकर इतना ज्यादा चिंतित रहते हैं कि हम पूरी तरीके से पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं परंतु मित्रों यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो उसमें बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है पर्याप्त नींद लेना रोजाना 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेनी चाहिए इससे शरीर में ऊर्जा का आगमन होता है एवं नए कार्यों को करने की क्षमता प्रदान होती है।
पूरी नींद लेने का सिर्फ यही एक फायदा नहीं है कि शरीर में ऊर्जा का आगमन होता है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेने से मेटाबॉलिज्म स्तर मजबूत होता है जिसके परिणाम स्वरुप वह तेजी से चर्बी को बर्न करने लगता है।
एवं मोटापे जैसी बड़ी समस्या आसानी से टलने लगती है और हम एक बेहतर और सुंदर जीवन का आनंद ले सकते हैं। फिर भी हमारे कुछ मित्रों का यह सवाल है कि belly fat kaise kam kare तो यह उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण जवाबों में से एक है।
 
 

व्यायाम करना शुरू करें (Exercises to Lose Belly Fat)

belly fat kaise kam kare
 
मोटापा कम करने कि जब बात हो ही रही है तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बिना व्यायाम के मोटापा कम करना किसी सपने के जैसा है परंतु बिना व्यायाम के मोटापा कम किया जा सकता है और इसमें एक लंबा समय लग सकता है। मित्रों यदि मोटापा कम करना है तो आपको रोजाना कम से कम 1 घंटा व्यायाम करना होगा
 
इसे भी पढ़ें- Top 15 Exercises for Home Weight Lose 
 
व्यायाम करने के लिए आप घर पर रहकर भी अपने मनपसंद कुछ व्यायाम कर सकते हैं एवं आप व्यायाम करने के लिए जिम भी ज्वाइन कर सकते हैं इससे आपको काफी ज्यादा असरदार फायदे देखने को मिलेंगे।
 
 

बाहर के खाने से बचें (Avoid Fast Foods)

belly fat kaise kam kare
यह बात अक्सर हमने अपने घर के बड़े सदस्यों से सुनी होती है कि हमें बाहर के खाने को नहीं खाना चाहिए क्योंकि बाहर के खाने में अधिक मात्रा में तेल एवं मसाले होते हैं जो कि हमारी सेहत के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होते हैं आइए मित्रों जानते हैं कि यह किस प्रकार बाधा है हमारे वजन कम करने की इस प्रक्रिया में
इसे भी पढ़ें:- Top 25 Weight Lose High Protein Low Calories Foods 
और भोजन में अधिक मात्रा में तेल एवं मसाले होते हैं जो की वजन बढ़ाने एवं हमारी सेहत को खराब करने में एक अहम किरदार निभा सकते हैं अधिक तेल के सेवन से शरीर में चर्बी (Belly Fat) बढ़ने लगती है जिसके परिणामस्वरुप मोटापा देखने को मिलता है। एवं अधिक मसाले के सेवन से शरीर में मौजूद मेटाबॉलिज्म भी कमजोर होने लगता है यदि मेटाबॉलिज्म कमजोर हो जाता है तो वह चर्बी को बर्न करने की क्षमता को खोने लगता है इसलिए बाहर के भोजन को ना खाएं।

 

चिंतित रहना छोड़ दें (stop worrying)

belly fat kaise kam kare
दोस्तों यदि वजन कम करना चाहते हैं तो आपको आज से ही चिंतित रहना छोड़ना होगा क्योंकि चिंतित रहने से मेटाबॉलिज्म कमजोर होने लगता है और मेटाबॉलिज्म शरीर की चर्बी को बर्न करने का महत्वपूर्ण कार्य करता इसलिए चिंतित रहना आपको छोड़ना होगा
अधिक चिंतित रहने से कई बार ऐसा होता है कि रात के समय पूरी तरीके से अच्छे ही नहीं आती है जो कि हमारी सेहत पर एक बुरा प्रभाव डाल सकती है इसलिए चिंतित रहना एक बड़ी समस्या है का एक मामलों में ऐसा पाया गया है कि जो व्यक्ति चिंतित रहते हैं उन्हें समय का ज्ञान उसे समय तक नहीं रहता है जिस समय भजन देता है जिसके परिणाम स्वरुप है यदि भोजन कर रहे हैं तो वह सीमित मात्रा से ज्यादा ही भोजन कर लेते हैं और मोटापे जैसी बड़ी समस्याएं देखने को मिलती है इसलिए चिंतित रहना आपके लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है इसलिए इससे ज्यादा से ज्यादा बचे।
 
 

फाइबर युक्त भोजन को आज सही खाने में शामिल करें (Best Diet to Lose Belly Fat)

belly fat kaise kam kare
फाइबर युक्त भोजन व्यक्ति को लंबे समय तक भूख से वंचित रखते हैं क्योंकि इनके सेवन के बाद लंबे समय तक भूख का एहसास नहीं होता है यह काफी समय तक व्यक्ति को पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं इसलिए व्यक्ति ओवरईटिंग जैसी समस्या से बच जाते हैं।
एवं इसके परिणाम स्वरुप मोटापा एवं चर्बी जैसी बड़ी समस्या देखने को नहीं मिलती है इसलिए फाइबर युक्त भोजन को best diet to lose belly fat में अक्सर गिना जाता है जो कि सच में काफी ज्यादा लाभदायक है और इसके फायदे भी बहुत ही ज्यादा असरदार हैं

प्रोटीन को भोजन में शामिल करें (Diet to Lose Belly Fat)

belly fat kaise kam kare
प्रोटीन चर्बी को कम करने का एक अच्छा स्रोत माना जाता है क्योंकि प्रोटीन से काफी ज्यादा ऊर्जा प्राप्त होती है और हम उस ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं प्रोटीन की प्राप्ति के लिए आप दूध दही अंडा मछली इत्यादि को अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं इससे आपको नई ऊर्जा का आगमन होगा।
belly fat kaise kam kar यह सवाल अक्सर अधिक वजन से ग्रस्त लोगों के मन में आता है हमारी तरफ से उनके लिए यह एक बेहतर जवाब है प्रोटीन को आप यदि अपने भोजन में शामिल कर लेते हैं तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा असरदार फायदे देखने को मिलेंगे क्योंकि यह एक बड़ी ऊर्जा का रास्ता है।
 
 

ब्रेकफास्ट ना छोड़े 

यह बात बहुत ही ज्यादा सोचने वाली है कि यदि हम सुबह का ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं तो इससे हमारी भूख बुक हो जाती है और दोपहर के भोजन के समय हम सीमित मात्रा से अधिक भोजन कर लेते हैं जो कि हमारी सेहत के लिए बेहतर नहीं है यदि हम एक समय पर ज्यादा भोजन कर लेते हैं तो इससे मोटापा एवं चर्बी बढ़ने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
सिर्फ एक दिन ब्रेकफास्ट छोड़ने से आपका वजन नहीं बढ़ेगा परंतु आप यदि ऐसा रोजाना करते हैं या सुबह किसी कारण गलती से भूल जाते हैं या फिर जॉब पर जाते समय लेट हो जाने के कारण आप ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं तो यह आपके लिए वजन कम करने की प्रक्रिया में बाधा बन सकती है एवं इससे काफी ज्यादा बड़ी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए सुबह का ब्रेकफास्ट ना छोड़े क्योंकि ब्रेकफास्ट करने से शरीर में ऊर्जा का आगमन होता है एवं भूख सीमित रहती है।
 
CONCLUSION
हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताया है belly fat kaise kam kare उपर्युक्त नियमों का अगर सही तरीके से पालन किया जाए तो फैट कम किया जा सकता है।
परंतु मित्रों ध्यान दें कि अधिक जानकारी के बाद भी यह ब्लॉग पोस्ट किसी चिकित्सक की राय नहीं है सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी को एकत्रित करके इस ब्लॉग के रूप में बनाया गया है इसलिए फैट कम करने की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले किसी चिकित्सक की राय लेना आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।
FAQ

1. निकला हुआ पेट अंदर करने के लिए क्या करें ?

सुबह खाली पेट गर्म पानी और नींबू का रस पिया जा सकता है इससे मदद मिलेगी पेट को अंदर करने में अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें :-Top 5 Homemade Weight Lose Drinks 

2. पेट और कमर को पतला कैसे करें ?

रोजाना एक घंटा एक्सरसाइज करें यदि घर पर हैं तो तेजी से चलने की आदत डालें इससे खिंचाव पढ़ने के कारण फैट लॉस होगा और कमल पतली होने लगेगी।

3. क्या नींबू सच में पेट की चर्बी कम करता है ?

नींबू के रस को सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ लेने से पेट की चर्बी कम करने में ज्यादा मिल सकती है क्योंकि यह सक्षम है वजन कम करने में।

4. पतले होने के लिए सुबह क्या पीना चाहिए ?

  1. दालचीनी का पानी
  2. जीरा पानी
  3. नींबू और गर्म पानी
  4. मेथी दाने का पानी
  5. सौंफ का पानी
5. भूखे रहने से वजन कम होता है क्या ?
भूखे रहने से वजन कम नहीं होता है बल्कि इससे भूख और भी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके परिणामस्वरुप ओवरइटिंग जैसी समस्या देखने को मिलती हैं जो की संकेत है मोटापा बढ़ने का इसलिए खाने को समय पर खाना चाहिए ।

Leave a Comment