नही बढ़ेगा कभी भी दोबारा वजन बस करें ये 12 काम | Lose Weight Permanent

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

कई लोग मोटापा कम तो कर लेते हैं परंतु कुछ समय बाद वह दोबारा पहले जैसे मोटे हो जाते हैं जो कि कुछ गलतियों के कारण होता है इसलिए हम आपको बताएंगे इस ब्लॉग पोस्ट में how to lose weight fast naturally and permanently in hindi जिससे आपको मदद मिलेगी वजन कम करने में और एक बेहतर जीवन जीने में।

मोटापा तेजी से बढ़ने वाली एक मुख्य समस्या बनती जा रही है इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण वेट लॉस टिप्स बताएंगे जिससे आपको सहायता मिलेगी वेट लॉस करने में।

 

How To Lose Weight Fast Naturally and Permanently in Hindi

1. पर्याप्त नींद लें

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

वजन कम करने के लिए 8 घंटे की पर्याप्त नींद बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है। क्योंकि पर्याप्त नींद से ही शरीर में ऊर्जा का आगमन होता है। जिससे वेट लॉस से संबंधित कई क्रियाओं को किया जा सकता है। जैसे व्यायाम, योग, एक्सरसाइज इसलिए 8 घंटे की पर्याप्त नींद जरुर लें रात को 10:00 बजे सो जाएं सुबह 6:00 बजे उठने की कोशिश करें।

2. पानी है जरूरी

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

वेट लॉस करने के लिए पानी की अधिक मात्रा लेना शुरू करें क्योंकि अधिक पानी पीने से मेटाबोलिज्म मजबूत होता है। जो की फैट को बर्न करने का कार्य करता है। जिसके परिणामस्वरुप मोटापा घटने लगता है। पानी को वजन कम करने के लिए आयुर्वेद में महत्व दिया गया है।

3. बाहर के भोजन से परहेज करें

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

बाहर के भोजन में अधिक मात्रा में तेल एवं मसाले होने के कारण वह फैट को बढ़ाते हैं जिसके परिणामस्वरुप मोटापा देखने को मिलता है इसलिए बाहर के भोजन से परहेज करें घर में बने हुए भोजन को ही खाएं।

4. खाने को सही से खाएं

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

खाना खाते समय पूरा ध्यान खाने पर होना चाहिए खाना खाते समय टीवी एवं मोबाइल जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से दूर रहें, क्योंकि यह अपनी ओर ध्यान आकर्षित करते हैं। जिसके बाद हमें पता नहीं चलता है कि हमने कितना भोजन कर लिया है। और हम ओवर ईटिंग कर लेते हैं, इसके बाद मोटापा बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इस आदत से बचें।

5. भोजन की मात्रा कम करें

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

यदि वेट लॉस करने की प्रक्रिया में सफल होना है तो भोजन की मात्रा कम कर दें यदि 4 रोटी की भूख है तो सिर्फ 3 रोटी ही खाएं ऐसा करना आपको कुछ दिनों के लिए अजीब लगेगा इसके बाद आपको इसकी आदत हो जाएगी।

6. व्यायाम है जरूरी

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

व्यायाम की सहायता से वेट लॉस तेजी से किया जा सकता है एवं व्यायाम करने से शरीर में ऊर्जा बढ़ती है इसलिए रोजाना एक घंटा व्यायाम करने की आदत डालें वजन कम करने की प्रक्रिया में सफल होने के लिए।

7. तनाव से बचें

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

आज के समय की व्यस्त जीवनशैली में अधिकतर लोग तनाव से ग्रस्त रहते हैं क्योंकि अधिकतर लोगों को अपने परिवार एवं कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की चिंता होती है परंतु इससे शरीर पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है तनाव में रहने से मेटाबॉलिज्म स्तर कमजोर होता है जो की महत्वपूर्ण है फैट को बर्न करने में इसलिए तनाव से बचें ।

8. मीठे पदार्थ से करें परहेज

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

चीनी (Sugar) में कुछ मात्रा में कैलोरीज होती है परंतु वेट लॉस की प्रक्रिया में कम कैलोरिज की आवश्यकता होती है इसलिए मिठास युक्त भोजन से बचें मिठास युक्त भोजन मेटाबॉलिज्म स्तर को कमजोर कर देते हैं जिससे मोटापे जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए मिठास युक्त भोजन से परहेज करें।

9. छोटी प्लेट में भोजन करें

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

छोटी प्लेट में भोजन करने से ओवर ईटिंग की समस्या देखने को नहीं मिलती है क्योंकि छोटी प्लेट में हम जरूरत अनुसार खा सकते हैं बड़ी प्लेट में भोजन करने से ओवरइटिंग करने की सम्भावना बढ़ जाती है क्योंकि बड़ी प्लेट में भोजन की मात्रा का ज्ञान असंतुलित हो जाता है छोटी प्लेट में भोजन करने की आदत डालें इससे कमाल के फायदे देखने को मिलेंगे।

10. सुबह का ब्रेकफास्ट ना छोड़े

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

अक्सर ऐसा होता है ज्यादातर लोग सुबह नौकरी पर जाते हैं समय देरी हो जाने के कारण ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं जिसका परिणाम शरीर पर देखने को मिलता है सुबह ब्रेकफास्ट न करने के कारण भूख सीमित मात्रा से अधिक लगने लगती है। जिसके बाद दोपहर के समय भोजन करते समय सीमित मात्रा से अधिक भोजन कर लिया जाता है। जो कि मोटापे को बुलाने का एक मुख्य कारण होता है। इसलिए सुबह ब्रेकफास्ट जरूर करें भले ही थोड़ा सा हल्का भोजन लें पर इसे छोड़ें बिल्कुल भी नहीं।

11. ग्रीन टी है जरूरी 

how to lose weight fast naturally and permanently in hindi

ग्रीन टी को वजन कम करने में काफी ज्यादा है सहायक माना जाता है जो कि सच में लाभदायक है यदि किसी को चाय पीने की आदत है तो वह चाय की जगह ग्रीन टी का उपयोग कर सकते हैं इससे सहायता मिलेगी वेट लॉस करने में।

12. फाइबर युक्त भोजन

वजन अधिक भोजन करने के कारण ही अधिकतर मामलों में बढ़ता है इसलिए फाइबर युक्त भोजन की सहायता लें वजन कम करने में क्योंकि यह व्यक्ति को लंबे समय तक भूख का अहसास नहीं होने देते हैं 

  • साबुत अनाज: गेंहू, जौं, बाजरा, चावल।
  • फलियां: दालें, चने और राजमा।
  • सब्जियां: ब्रोकोली, स्प्राउट्स, पालक, गाजर।
  • फल: जामुन, सेब, नाशपाती, संतरे।

वजन कम करने के लिए सहायक व्यायाम Exercises for weight Lose

  1. ( बर्पीज़) Burpees
  2.  ( कूद रस्सी ) Jumping Rope
  3.  ( दौड़ना ) Running
  4. ( पुश अप ) Pushups
  5. ( काष्ठफलक ) Plank
  6. ( साइकिल चलाना ) Cycling
  7. ( कूदता जैक ) jumping Jacks
  8. ( लड़ाई की रस्सी ) Battle rope
  9. ( धीमी दौड़ ) Jogging
  10. ( सीढ़ी मास्टर ) Stair master 
 

ये भोजन वजन कम करने में मदद करेंगे

वजन कम करने के लिए हाई प्रोटीन एवं को कैलोरीज फूड की आवश्यकता होती है  नीचे दिए गए भोजन लो कैलोरीज़ उच्च प्रोटीन वाले हैं 
 
  1. चिकन ब्रेस्ट ( chicken breast )
  2. दलिया ( Porridge )
  3. अखरोट ( Walnut )
  4. अंडा ( Egg )
  5. केला ( Banana )
  6. ब्रोकोली ( Broccoli )
  7. खीरा ( Cucumber )
  8. शिमला मिर्च ( Capsicum )
  9. पपीता ( Papaya )
  10. किशमिश ( Raisin )
  11. राजमा ( Beans )
  12. उड़द दाल ( urad dal )
  13. छोले ( Chickpeas )
  14. पालक ( spinach )
  15. लोकी ( bottle gourd )

 

वजन कम करने योग्य पेय Weight Lose Drinks at Home

  1. जीरा पानी 
  2. नींबू पुदीना पानी 
  3. भीगी मेथी का पानी 
  4. दालचीनी और अदरक काली मिर्ची की चाय 
  5. सौंप का पानी 
 
CONCLUSION
हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताया है how to lose weight fast naturally and permanently in hindi के विषय में जिससे आपको सहायता मिलेगी वेट लॉस करने में। परंतु दोस्तों ध्यान दें की अधिक जानकारी के बाद भी यह ब्लॉग पोस्ट किसी चिकित्सक की राय नहीं है इसलिए वेट लॉस करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले किसी चिकित्सक की राय लेना आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।

FAQ

1. जल्दी से जल्दी पतले होने के लिए क्या करें?
  • 8 घंटे की पर्याप्त नींद ले
  • सुबह का ब्रेकफास्ट ना छोड़े
  • रोजाना एक घंटा व्यायाम करें
  • मीठा खाने से बचें
  • फास्ट फूड से परहेज करें
  • रोजाना 4 लीटर पानी पीने की कोशिश करें
  • फाइबर युक्त भोजन खाएं
  • तनाव से बचें
  • खाने की मात्रा कम कर दें 
 
2.एक महीने में 10 किलो वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए?
 
अपने भोजन में फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें जिम जाकर व्यायाम करें तनाव से बचें अच्छी डाइट लें जिसमें उच्च प्रोटीन की मात्रा हो सुबह खाली पेट गर्म पानी और नींबू का रस ले
 
3. भूखे रहने से वजन कम होता है क्या?
 
भूखे रहने से वजन कम नहीं होता है बल्कि बढ़ने लगता है क्योंकि भोजन करते समय हम सीमित मात्रा से ज्यादा भोजन कर लेते हैं जो की वजन बढ़ने का एक मुख्य कारण बन जाता है इसलिए ऐसा सोचना गलत है की भूखे रहने से वजन कम होता है।
 
4. क्या खाने से वजन जल्दी घटता है?
  • मूंग दाल चिल्ला
  • मसाला ओट्स
  • रागी इडली
  • अंकुरित सलाद 
5. वजन कम क्यों नहीं हो रहा है?
 
इसकी वजह नियमों का सही डंग से पालन ना करना हो सकता है।
 

Leave a Comment